TILAK PG COLLEGE

  • facebook
  • youtube
  • Instagram
Image 01

Welcome To Tilak PG College

Tilak P.G. College, Bassi, Jaipur. Affiliated to University Of Rajasthan, Jaipur and Recognised by Government of Rajasthan, Education Department, Jaipur. The college established in july 2004 under the aegis of Narayan Meena And Team, One of the most prestigious institute of higher learning in the village of Bassi, Jaipur.

INFORMATION FOR STUDENTS

  • BA, B.Com, B.Sc Part SEMESTER - II की परीक्षा मई माह में प्रस्तावित है |

  • 2019 की डिग्री कॉलेज से प्राप्त करें| |

  • BA, B.COM तथा B.SC PART-I का यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म भरें जा रहे हैं। 7 दिसंबर 2020 लास्ट डेट हैं। बिलम्ब शुल्क 100 रुपया सहित 14 जनवरी तक तथा 500 रुपया बिलम्ब शुल्क सहित 27 जनवरी 2020 तक ई-मित्र के माध्यम से भरा जा सकता है। |

  • B.Sc फाइनल एवं B.Com फाइनल के स्टूडेंट्स नोडयूज करवाकर महाविद्यालय से मार्कशीट प्राप्त करें |

  • M.A राजनीती विज्ञान, इतिहास, भूगोल एवं हिंदी में प्रवेश प्रारम्भ है। B.A, B.COM एवं B.SC में प्रवेश के लिए यथाशीघ्र महाविद्यालय में संपर्क करें।

  • B.A Part- III के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है | रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करे।

  • B.A Part- III के सभी स्टूडेंट्स जियोग्राफी के प्रैक्टिकल फाइल दिनांक 21-10-2020 तक कॉलेज में अतिआवश्यक रूप से जमा करवाएं | अन्यथा प्रैक्टिकल में अनुपस्थित माना जायेगा | |

  • B.Sc Part- III के सभी स्टूडेंट्स अपनी प्रैक्टिकल फाइल महाविद्यालय में 15-10-2020 तक आवश्यक रूप से जमा करवाएं | अन्यथा आप प्रैक्टिकल में अनुपस्थित हो सकते हैं | जिनका प्रैक्टिकल हो चूका है उनको कुछ नहीं करना | अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में संपर्क करें |

  • उत्तर मैट्रिक छात्रवृति का आवेदन 30 नवंबर तक ई-मित्र के माध्यम से भरा जा सकेगा| अधिक जानकारी के लिए कॉलेज में संपर्क करें |

  • राजस्थान विश्वविद्यालय और कॉलेज आयुक्तालय के नियमानुसार सभी स्नातक पहले और दूसरे तथा स्नातकोत्तर पहले साल के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के उनके अगले कक्षा में अस्थायी प्रवेश दिया जा रहा है | आप सभी को 05 जुलाई 2020 तक महाविद्यालय में प्रोविजनल प्रवेश लेना है जिसके लिए कोई भी एक पहचान पत्र, एक फोटो और फीस सहित महाविद्यालय में संपर्क करें |

  • राजस्थान विश्वविद्यालय और कॉलेज आयुक्तालय के नियमानुसार सभी स्नातक पहले और दूसरे तथा स्नातकोत्तर पहले साल के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के उनके अगले कक्षा में अस्थायी प्रवेश दिया जा रहा है | आप सभी को 30 जून 2020 तक महाविद्यालय में प्रोविजनल प्रवेश लेना है जिसके लिए कोई भी एक पहचान पत्र, एक फोटो और फीस सहित महाविद्यालय में संपर्क करें |

  • किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए शाम 6 से 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं|

  • B.Sc Part-I का कंप्यूटर प्रैक्टिकल All Students एग्जाम 8 March को सुबह 8 बजे से होगा|

  • महाविद्यालय के छात्रवृति आवेदक जिनका छात्रवृति फॉर्म ऑब्जेक्शन में है 15 मार्च 2020 तक ऑब्जेक्शन सही करवाएं

  • B.Sc Part-I का कंप्यूटर प्रैक्टिकल प्रवेश पत्र उब्लब्ध नहीं होने के कारण अस्थगित किया जाता है | नयी तिथि जल्दी ही जारी की जाएगी | मैथ्स का प्रैक्टिकल यथावत रहेगा |

  • B.Sc Part-I का कंप्यूटर का यूनिवर्सिटी प्रैक्टिकल एग्जाम 19 फ़रवरी को 11 बजे से Roll Number 189454 से 189553 तक तथा 20 फ़रवरी को 11 बजे से Roll Number 189554 से 237006 तक का होगा | नोडियूस और प्रैक्टिकल फाइल लाना अनिवार्य है |

  • B.Sc Part-I का मैथ्स का यूनिवर्सिटी प्रैक्टिकल एग्जाम 22 फ़रवरी को 11 बजे से सभी विद्यार्थियों का होगा | नोडियूस और प्रैक्टिकल फाइल लाना अनिवार्य है |